विकसित राजस्थान यंग लीडर्स डायलॉग 2026


निबंध प्रतियोगिता
• विकसित राजस्थान के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु यह प्रतियोगिता नेतृत्व, नीति-चिंतन, नवाचार एवं राष्ट्र-निर्माण की भावना को बढ़ावा देती है।

Yuva Sports पोर्टल पर निबंध जमा करें / जमा निबंध की स्थिति देखें विज़न, मिशन व कार्यक्रम की मुख्य जानकारी देखें

विज़न एवं मिशन

विजन: युवाओं की सामूहिक क्षमता का दोहन कर उन्हें विकसित राजस्थान के लक्ष्य में सार्थक योगदान हेतु सक्षम बनाना।

मिशन: युवाओं को नवाचार, प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, एकता, अखण्डता एवं सतत विकास में योगदान हेतु सशक्त बनाना।

विकसित राजस्थान यंग लीडर्स डायलॉग के उद्देश्य

  • राज्य में विचार-विमर्श के माध्यम से युवाओं की आवाज़ को बुलंद करना।
  • युवाओं को शासन में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करना।
  • सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों पर युवाओं की राय एवं सुझाव प्राप्त करना।
  • व्यक्तित्व व नेतृत्व विकास एवं निर्णय क्षमता में वृद्धि।
  • नीति निर्माण में युवाओं की सार्थक भागीदारी।

पंजीकरण प्रक्रिया

15–29 वर्ष के युवा स्पोर्ट्स पोर्टल के माध्यम से विकसित राजस्थान पोर्टल पर पंजीकरण करेंगे।

कार्यक्रम के स्तर

  • प्रथम चरण: विकसित राजस्थान / 2047 आधारित क्विज़ में भागीदारी।
  • द्वितीय चरण: ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता।
  • तृतीय चरण: जिला स्तर से चयनित युवाओं की राज्य स्तरीय PPT प्रस्तुति।
  • चतुर्थ चरण: राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सहभागिता।

चयन प्रक्रिया

  • प्रथम व द्वितीय स्तर ऑनलाइन—विषय विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन।
  • राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भौतिक PPT प्रस्तुति—निष्पक्ष निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन।

Website Designed, Developed, Hosted & Maintained by © | Department of Information Technology & Communication, Govt. of Rajasthan.