 
                     
                         
     
    
                    
 प्रतियोगिता का आधार 
                    
•तलाश, कला जगत एवं नवाचार युवा सितारों की।
•
                    राज्य के 15 से 29 आयु वर्ग के युवा कलाकारों / प्रतिभाशाली युवाओं की खोज करना।
•
                    राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त कला का संवर्धन, संरक्षण एवं प्रोत्साहन करना।
•
                    पारंपरिक एवं ग्रामीण कलाओं को प्रचारित करना।
•विभिन्न कलात्मक व प्रौद्योगिकी विकसित करना।
                    
•विभिन्न कलात्मक व प्रौद्योगिकी विकसित करना।
                    
निम्न सूचना युवाओं को रजिट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध कराई जायेः-
                    
•सर्वप्रथम युवा महोत्सव में सहभागिता करने वाले युवाओं को ब्लॉक स्तर पर रजिस्ट्रेशन किया जाना है।
                    • ब्लॉक स्तर पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् आवेदन पत्र की फोटो कॉपी संबंधित ब्लॉक जिला युवा शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर जमा करावें एवं युवा महोत्सव की तिथि एवं स्थान की जानकारी लेवें ।
                    • संबंधित ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक स्तर पर रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को युवा महोत्सव के आयोजन की तिथि एवं स्थान से अवगत करावें।
                
 
            Website Designed, Developed, Hosted & Maintained by © | Department of Information Technology & Communication, Govt. of Rajasthan.